Pakistan on Water Crisis: भारत को फिर धमकी दे रहा मुनीर, जल समझौते पर कही ये बात

Pakistan on Water Crisis:

Pakistan on Water Crisis: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में एक बार फिर तल्खी बढ़ गई है. आतंकवाद पर भारत के सख्त रुख के चलते जहां सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया है, वहीं पाकिस्तान इस फैसले को हजम नहीं कर पा रहा है. अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने आक्रामक बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान ‘किसी भी कीमत पर’ इस जल अधिकार पर समझौता नहीं करेगा.

सिंधु जल पर पाकिस्तान का ताजा सियासी शोर

इस्लामाबाद में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और शिक्षाविदों के साथ एक कार्यक्रम के दौरान जनरल मुनीर ने कहा कि सिंधु जल पर भारत का एकाधिकार 24 करोड़ पाकिस्तानियों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. उन्होंने भारत के फैसले को “अस्वीकार्य” बताया और कहा कि पाकिस्तान इसके खिलाफ हर स्तर पर विरोध करेगा. गौरतलब है कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौते को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. यह कदम भारत की ओर से आतंक के खिलाफ स्पष्ट संदेश के तौर पर देखा गया.

बलूचिस्तान में अस्थिरता के लिए भी भारत पर आरोप

सिर्फ जल विवाद ही नहीं, जनरल मुनीर ने बलूचिस्तान में जारी आतंकी गतिविधियों के लिए भी भारत को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने दावा किया कि भारत समर्थित तत्व पाकिस्तान में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना था कि यह आतंकी स्थानीय बलोच समूहों से जुड़े हुए हैं और देश की एकता के लिए खतरा हैं.

आंतरिक अस्थिरता से ध्यान भटकाना?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान की सेना प्रमुख का यह बयान आंतरिक संकटों, आर्थिक बदहाली और राजनीतिक अस्थिरता से जनता का ध्यान हटाने की एक कोशिश है. बीते कुछ समय से पाकिस्तान लगातार आतंरिक असंतोष और विरोध झेल रहा है, और ऐसे में राष्ट्रवाद को भड़काना एक आम रणनीति बन गई है.

भारत ने फिर दोहराया – आतंकवाद खत्म हो, तभी होगी बात

भारत ने स्पष्ट किया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता, तब तक सिंधु जल समझौते को पुनः लागू नहीं किया जाएगा. साथ ही भारत ने यह भी साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार की बातचीत सिर्फ आतंकवाद और पीओके जैसे मुद्दों पर ही संभव है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमापार आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया था, जिससे पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ. इस कड़ी कार्रवाई ने भारत के रुख को और मजबूती दी है.

यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top