pm Modi Canada visit: Pm मोदी के वार्ता वार से बैकफुट पर आया कनाडा, खालिस्तानियों पर कबूला कड़वा सच!

Narendra Modi

pm Modi Canada visit: Pm मोदी के वार्ता वार से बैकफुट पर आया कनाडा, खालिस्तानियों पर कबूला कड़वा सच! खालिस्तानी कट्टरपंथ और भारत-विरोधी नैरेटिव को लेकर कनाडा में लंबे समय से चल रही तनातनी अब एक नए मोड़ पर है। G7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी की मुलाकात ने रिश्तों में जमी बर्फ को पिघलाने की शुरुआत कर दी है। पिछले कुछ वर्षों में कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी समूहों ने भारत की सुरक्षा और छवि दोनों को नुकसान पहुंचाया। अब कनाडा की ही एक रिपोर्ट (CSIS – कनाडा की खुफिया एजेंसी) ने माना है कि ये समूह देश की धरती का इस्तेमाल भारत में हिंसा फैलाने के लिए कर रहे हैं।

PM मोदी का G7 में दमदार संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को G7 समिट में हिस्सा लेते हुए वैश्विक चुनौतियों पर भारत के स्पष्ट और निर्णायक दृष्टिकोण को दुनिया के सामने रखा। उन्होंने खास तौर पर ऊर्जा सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, और Global South के प्रतिनिधित्व पर बल दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला भविष्य केवल आर्थिक शक्ति से तय नहीं होगा, बल्कि यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि कौन-से देश हरित और सतत विकास में नेतृत्व करते हैं। उन्होंने भारत की तीन प्रमुख वैश्विक पहलें गिनाईं:

1.इंटरनेशनल सोलर अलायंस (ISA)

2.कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेज़िलिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर (CDRI)

3.ग्लोबल बायोफ्यूल्स अलायंस (GBA)

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि ये पहलें न सिर्फ पर्यावरणीय संतुलन के लिए अहम हैं, बल्कि ऊर्जा की सुलभता और आत्मनिर्भरता के लिए भी दुनिया को एकजुट कर रही हैं।

हरदीप पुरी बोले,अब झूठे नैरेटिव की सफाई होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया कूटनीतिक सक्रियता का असर अब खुलकर दिखने लगा है। भारत-कनाडा रिश्तों पर चल रही तल्ख़ी के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ANI से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कुछ देश जब घरेलू राजनीति में उलझते हैं, तो रिश्तों में तनाव आना तय होता है ,कनाडा भी इससे अछूता नहीं रहा।

पुरी ने खुलासा किया कि एक समय में कनाडा की सरकार में शामिल एक पगड़ीधारी मंत्री ने खुद उनसे कहा था कि वो बहुत खुशकिस्मत हैं जो युवा उम्र में कनाडा पहुंच गए और वहां मंत्री बने। लेकिन आज वही लोग, जो बेहतर आर्थिक अवसरों की तलाश में कनाडा गए थे, वहां कथित “उत्पीड़न” की झूठी कहानियां फैलाकर भारत की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

पुरी ने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 11 सालों में सिख समुदाय के लिए जितना किया है, उतना पहले किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash:टेक-ऑफ के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पीएम मोदी और अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने जताया शोक

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

Scroll to Top