PM Modi Croatia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्रोएशिया यात्रा सिर्फ एक औपचारिक राजनयिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि वैश्विक स्थिरता, क्षेत्रीय अखंडता और तकनीकी भागीदारी के नए युग की ओर कदम था. कनाडा से सीधे क्रोएशिया पहुंचे पीएम मोदी ने बुधवार, 18 जून को क्रोएशियाई प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच से अहम बातचीत की, जिसमें कई द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दे शामिल रहे.
‘युद्ध समाधान नहीं’ पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश
बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष और इज़राइल-ईरान हालात जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. पीएम मोदी ने कहा, चाहे मामला यूरोप का हो या एशिया का, किसी भी संकट का हल युद्ध के मैदान में नहीं, संवाद और कूटनीति में निहित है. उन्होंने ज़ोर दिया कि हर देश के लिए क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान अनिवार्य है. यही किसी स्थायी शांति की नींव हो सकती है.
‘मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन’
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर क्रोएशियाई समर्थन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा, आतंकवाद न केवल भारत, बल्कि पूरी मानवता के खिलाफ है. लोकतंत्र को बचाने के लिए विश्वभर के राष्ट्रों की एकजुटता आज पहले से कहीं अधिक ज़रूरी है. क्रोएशियाई प्रधानमंत्री ने भी इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद वैश्विक स्थिरता के लिए सबसे गंभीर चुनौती बन चुका है.
आर्थिक और तकनीकी सहयोग: भविष्य की साझा दिशा
भारत और क्रोएशिया ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया है. फार्मास्युटिकल्स, कृषि, आईटी, क्लीन एनर्जी, डिजिटल टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर्स और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में संयुक्त निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर दोनों देशों ने सहमति जताई. पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि यूरोप और भारत की रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने में क्रोएशिया की भूमिका महत्वपूर्ण है.
संस्कृति और पर्यटन को मिलेगा नया विस्तार
दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पर्यटन क्षेत्र को नई ऊर्जा देने पर सहमति व्यक्त की. जाग्रेब विश्वविद्यालय में हिंदी चेयर की अवधि 2030 तक बढ़ाई गई. अगले 5 वर्षों के लिए सांस्कृतिक एक्सचेंज प्रोग्राम तैयार किया गया. गतिशीलता समझौते पर काम तेज़ी से चल रहा है ताकि नागरिकों की आवाजाही आसान हो. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि क्रोएशिया में योग की लोकप्रियता ने उन्हें प्रभावित किया है, और उम्मीद जताई कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश में व्यापक भागीदारी देखी जाएगी.
सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र में साझेदारी पर सहमति
प्रधानमंत्री प्लेंकोविच ने स्पष्ट किया कि भारत और क्रोएशिया आने वाले वर्षों में रक्षा, परमाणु ऊर्जा, जहाज निर्माण और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के इच्छुक हैं. उन्होंने भारत को इस क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी मानते हुए दीर्घकालिक सहयोग की आशा जताई.
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





