Russia Weapons: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसे भारत की हालिया सैन्य सफलता और पाकिस्तान की रणनीतिक विफलता से जोड़कर देखा जा रहा है. पुतिन ने कहा, “हमारी सैन्य तकनीक दुनिया में इसलिए सफल है क्योंकि वो असली युद्धों में परखी और साबित हुई है.”
यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत ने पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए करारा जवाब दिया, और इस दौरान रूस द्वारा प्रदान किए गए हथियारों की भूमिका निर्णायक रही.
जब रूस के हथियारों ने भारत को बनाया अजेय (Russia Weapons)
भारत ने कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद जबरदस्त सैन्य अभियान चलाया. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित 9 प्रमुख आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया.
इस ऑपरेशन में ब्रह्मोस मिसाइल और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम जैसे हाई-टेक हथियारों का इस्तेमाल हुआ — दोनों ही रूस की साझेदारी से भारत को मिले हैं. इसके बाद जब पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, तब भारतीय रक्षा प्रणाली ने उन्हें हवा में ही खत्म कर दिया.
पाकिस्तान की जवाबी कोशिश और भारत की निर्णायक प्रतिक्रिया
डरे हुए पाकिस्तान ने जब ड्रोन और मिसाइलों से भारत पर हमले किए, तो आकाशतीर और एस-400 जैसे एयर डिफेंस सिस्टम्स ने उन्हें विफल कर दिया. इसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए 9 से 11 पाकिस्तानी वायुसेना ठिकानों को तबाह कर दिया.
पाकिस्तानी सेना इस जवाबी कार्रवाई से इतना हिल गई कि उसने संघर्षविराम की अपील की. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत से संपर्क कर तनाव कम करने का प्रस्ताव दिया, जिसके बाद दोनों देशों में अस्थायी युद्धविराम पर सहमति बनी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति और मजबूत
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी और प्रमाण अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखे. इससे यह संदेश गया कि भारत की कार्रवाई सिर्फ आत्मरक्षा नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त नीति का हिस्सा है.
पुतिन का बयान अब इस पृष्ठभूमि में और ज्यादा अहम हो गया है. इसे रूस की उस अप्रत्यक्ष स्वीकृति के तौर पर देखा जा रहा है जो भारत की सैन्य रणनीति, उसके हथियारों की क्षमता और ऑपरेशन की सफलता पर एक तरह से वैश्विक मुहर लगाता है.
यह भी पढ़ें: Donald Trump Warns Apple: ड्रैगन पर नहीं चला जोर, तो ऐप्पल पर हेकड़ी जमा रहा क्रेडिटखोर!
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





