Trump Praise Elon Musk: ‘ये आदमी वापस आएगा’, मस्क के इस्तीफे पर ऐसा क्यों बोले ट्रंप?

Trump Praise Elon Musk

Trump Praise Elon Musk: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की सराहना (Trump Praise Elon Musk) करते हुए उन्हें “महान व्यक्ति” बताया. ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया जब मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. मस्क ने चार महीने के कार्यकाल के बाद यह निर्णय लिया, लेकिन ट्रंप ने यह साफ संकेत दिया कि मस्क का प्रशासनिक सफर यहीं खत्म नहीं होता. उन्होंने कहा कि मस्क भविष्य में दोबारा सरकारी भूमिका में लौट सकते हैं.

“DOGE मस्क का सपना था” – ट्रंप

व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस इवेंट के दौरान ट्रंप ने मस्क के योगदान को याद करते हुए कहा, “एलन ने सीमाओं से परे मेहनत की है. उन्होंने जो समय सरकार को दिया, वह वाकई प्रशंसनीय है. DOGE एक स्मार्ट मॉडल है और यह पूरी तरह मस्क की सोच पर आधारित है. मुझे पूरा भरोसा है कि वे फिर से हमारे साथ जुड़ेंगे.” ट्रंप ने उन्हें एक ‘विशेष सरकारी कर्मचारी’ के तौर पर सेवाएं देने के लिए धन्यवाद भी दिया.

130 दिनों का कार्यकाल, विवादों से नहीं रही दूरी

एलन मस्क का इस्तीफा ऐसे समय पर आया जब उन्होंने ट्रंप द्वारा प्रस्तावित ‘One Big Beautiful Bill Act’ की खुलकर आलोचना की थी. उन्होंने इस विधेयक को महंगा और सुधारों को उलटने वाला बताया था. इसी के चलते मस्क ने DOGE प्रमुख के रूप में अपने 130 दिनों के कार्यकाल को विराम दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मस्क ने कहा, “यह एक अंत नहीं, बल्कि नई शुरुआत है. मुझे विश्वास है कि DOGE आने वाले समय में और सशक्त होकर उभरेगा.”

मस्क ने ट्रंप को कहा धन्यवाद

मस्क ने अपने विदाई भाषण में ट्रंप को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन्हें सरकारी कार्यशैली में सुधार का अवसर दिया. बता दें कि मस्क ने ट्रंप के चुनावी अभियान को $250 मिलियन की आर्थिक मदद दी थी, जिसके बाद उन्हें DOGE विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर भी बोले ट्रंप

इस दौरान ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, “हमने दोनों देशों को संभावित युद्ध से रोका, जो एक परमाणु संकट बन सकता था. हम उनके नेताओं के आभारी हैं कि उन्होंने शांति और व्यापार के रास्ते को चुना.”

यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top