Ukraine Drone AttacK: पुतिन करते रह गए प्लान, उधर जेलेंस्की ने कर दिखाया अपना कमाल

Ukraine Drone AttacK

Ukraine Drone AttacK: रविवार की शाम रूस के सैन्य प्रतिष्ठानों के लिए किसी झटके से कम नहीं रही। आसमान में अचानक उभरे यूक्रेनी ड्रोन रूसी एयरबेस के ऊपर मंडराने लगे और कुछ ही देर में दर्जनों स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स धू-धू कर जलने लगे। यह कोई आम सैन्य हमला नहीं था—बल्कि यूक्रेन की खुफिया एजेंसी SBU द्वारा लंबे समय से तैयार किए जा रहे हाई-टेक मिशन ‘ऑपरेशन स्पाइडरवेब’ की कार्यवाही थी, जिसे राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की स्वयं मॉनिटर कर रहे थे।

जासूसी फिल्म जैसा प्लान, ट्रकों से निकले विनाशकारी ड्रोन Ukraine Drone AttacK

यूक्रेनी हमले की रणनीति किसी थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी थी। ड्रोन को लकड़ी की झोपड़ियों के अंदर छिपाया गया और इन्हें ट्रकों पर लादकर रूस के भीतर गहराई तक पहुंचाया गया। जैसे ही सही वक्त आया, रिमोट सिग्नल से झोपड़ियों की छतें खुलीं और ड्रोन सीधा उड़ान भरते हुए रूसी विमानों को निशाना बनाने लगे। इस ऑपरेशन में रूस के रणनीतिक विमान Tu-95, Tu-22M3 और A-50 जैसे हाई वैल्यू एयरक्राफ्ट्स को भारी नुकसान पहुंचा।

साइबेरिया तक पहुंची यूक्रेनी मार

यूक्रेन ने पहली बार साइबेरिया के इरकुत्स्क और मुरमांस्क जैसे दूरवर्ती रूसी इलाकों पर इतनी गहराई में जाकर हमला किया। इरकुत्स्क में स्थित रूसी वायुसेना के ठिकाने पर करीब 40 सैन्य विमानों को नुकसान पहुंचने की खबर है। ओलेन्या एयरबेस, जो परमाणु हथियार ले जाने वाले विमानों का गढ़ है, वहां भी धमाके और काले धुएं के गुबार देखे गए। यह हमला रूस की सुरक्षा कवच की कमजोरियों को उजागर करने वाला बताया जा रहा है।

SBU की तैयारी डेढ़ साल पुरानी Ukraine Drone AttacK

यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (SBU) ने इस ऑपरेशन की तैयारी पिछले 18 महीनों से की थी। राष्ट्रपति जेलेंस्की और SBU प्रमुख वासिल माल्युक ने पूरे मिशन की निगरानी खुद की। यह एक हाई-कोऑर्डिनेटेड अटैक था जिसमें एक ही दिन, अलग-अलग टाइम ज़ोन में 117 ड्रोन ऑपरेटरों ने काम किया। यूक्रेन ने दावा किया है कि इस हमले से रूस को 7 अरब डॉलर का सैन्य नुकसान हुआ।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, पर रूस चुप

घटना के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो वायरल हो गए, जिसमें रूसी एयरबेस के ऊपर उड़ते और लक्ष्य भेदते ड्रोन नजर आए। हालांकि, रूसी सरकार ने इस नुकसान की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इरकुत्स्क के गवर्नर ने जरूर माना है कि साइबेरिया में इस तरह का हमला पहले कभी नहीं देखा गया।

जवाब में रूस ने बरसाए ड्रोन और मिसाइल Ukraine Drone AttacK

यूक्रेनी हमले के कुछ ही दिनों पहले रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर भारी हवाई हमला किया था। इसमें 367 ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं, जिससे 13 लोगों की जान गई, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल थे। यूक्रेनी वायु सेना ने इनमें से 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया, लेकिन तब भी कीव, खारकीव और टर्नोपिल जैसे शहरों में बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा।

अमेरिका का Ceasefire प्रस्ताव और बढ़ता तनाव Ukraine Drone AttacK

इन घटनाओं के बीच अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में रूस से युद्धविराम की अपील करते हुए कहा कि अब शांति की दिशा में कदम बढ़ाना ही रूस के लिए “सबसे अच्छा रास्ता” होगा। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भी चीन और रूस के आक्रामक रुख को लेकर सतर्कता जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Trump Praise Elon Musk: ‘ये आदमी वापस आएगा’, मस्क के इस्तीफे पर ऐसा क्यों बोले ट्रंप?

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top