Ukraine Russia Ceasefire: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हाल ही में एक लंबी और अहम टेलीफोन बातचीत हुई. यह वार्ता लगभग एक घंटे 15 मिनट तक चली और इसमें अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा हुई.
ट्रंप ने इस वार्ता की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर साझा की. उन्होंने इसे “अच्छी बातचीत” बताया, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि अभी तात्कालिक शांति की कोई संभावना नहीं दिख रही.
यूक्रेन-रूस संघर्ष रहा बातचीत का मुख्य विषय
वार्ता के दौरान यूक्रेन द्वारा रूसी सैन्य ठिकानों पर किए गए हालिया हमलों को लेकर चर्चा गंभीर रही. विशेष रूप से एयरबेस और क्रीमिया ब्रिज पर हुए हमले ट्रंप और पुतिन की बातचीत के केंद्र में रहे. ट्रंप ने बताया कि पुतिन ने दो टूक अंदाज़ में कहा कि रूस को इन हमलों का “उचित जवाब देना होगा.” इससे स्पष्ट है कि तनाव कम होने की बजाय, आने वाले समय में और बढ़ सकता है.
ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बनी सहमति
बातचीत का दूसरा प्रमुख विषय था ईरान का परमाणु कार्यक्रम. ट्रंप ने इस पर चिंता जताई और पुतिन से कहा कि ईरान को किसी भी हालत में परमाणु हथियार नहीं मिलना चाहिए. इस पर दोनों नेताओं के बीच सहमति बनी कि इस दिशा में ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है. पुतिन ने इस मुद्दे पर सहयोग की इच्छा जताई और संकेत दिया कि वे ईरान से संबंधित कूटनीतिक वार्ताओं में भाग लेने के लिए तैयार हैं, ताकि प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके.
यूक्रेन में शांति की कोशिशें और रूस की प्रतिक्रिया
यूक्रेन में शांति बहाली की दिशा में अमेरिका सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा है. ट्रंप भी लगातार इस दिशा में संवाद बना रहे हैं. हालांकि अमेरिकी पक्ष का यह आरोप है कि रूस की ओर से संजीदगी की कमी है. हाल के दिनों में यूक्रेन की ओर से की गई सैन्य कार्रवाइयों में रूस के 41 बॉम्बर्स को तबाह किया गया और क्रीमिया ब्रिज को भी निशाना बनाया गया. इसके बाद से रूस ने कड़ा रुख अपनाया है और स्पष्ट संकेत दिए हैं कि इन कार्रवाइयों का जवाब दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Trump Praise Elon Musk: ‘ये आदमी वापस आएगा’, मस्क के इस्तीफे पर ऐसा क्यों बोले ट्रंप?
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





