Frane Selak Lucky-unlucky Man: वो शख्स जिसे मौत सात बार बुलाने आई, लेकिन किस्मत हर बार उसे लौटा लाई

Frane Selak Lucky-unlucky Man

Frane Selak Lucky-unlucky Man: दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनकी कहानियां सुनकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक नाम है फ्राने सेलक, क्रोएशिया के एक संगीत शिक्षक, जिनकी ज़िंदगी ऐसी रही जैसे बार-बार खुद मौत भी उन्हें माफ कर देती थी.

सेलक को ‘दुनिया का सबसे लकी अनलकी इंसान’ कहा जाता है. क्यों? क्योंकि उन्होंने सात बार ऐसे हादसे झेले, जिनमें आमतौर पर लोग जिंदा नहीं बचते. लेकिन हर बार वह मौत के बिल्कुल करीब जाकर भी किसी चमत्कार की तरह बच गए. यही नहीं, आखिर में उनकी किस्मत ने उन्हें करोड़ों की लॉटरी भी दिला दी.

आइए जानते हैं फ्राने सेलक की हैरान कर देने वाली यह रोमांचक कहानी.

सात बार मौत से सामना, सातों बार जीत

1. 1962: ट्रेन नदी में गिरी

सेलक एक ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, जब वह नदी में गिर गई. हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, लेकिन सेलक किसी तरह तैरकर बाहर आ गए.

2. 1963: विमान से गिरना और बच जाना

उड़ान के दौरान प्लेन का दरवाजा अचानक खुल गया और सेलक नीचे गिर पड़े. चमत्कारिक रूप से वे एक घास के ढेर पर गिरकर बच गए, जबकि फ्लाइट में 19 लोग मारे गए.

3. 1966: बस दुर्घटना

बस के नदी में गिरने से चार यात्रियों की मौत हो गई, लेकिन सेलक फिर तैरकर किनारे आ गए.

4. 1970: कार में आग लगना

कार चलाते समय अचानक इंजन में आग लग गई. फ्यूल टैंक फटने से पहले वे समय रहते कार से कूद गए और बच निकले.

5. 1973: दूसरी कार में विस्फोट

एक और कार में आग लगने की घटना हुई. उनके बाल जरूर झुलस गए, लेकिन वे खुद सुरक्षित रहे.

6. 1995: बस से टक्कर

Zagreb में एक बस ने उन्हें टक्कर मारी, लेकिन उन्हें सिर्फ मामूली चोटें आईं.

7. 1996: खाई में गिरने से बाल-बाल बचे

एक ट्रक से बचने के दौरान उनकी कार 90 मीटर गहरी खाई में गिर गई, लेकिन सेलक गिरते समय एक पेड़ की शाखा पकड़ने में सफल रहे और बच गए.

किस्मत का असली इनाम: लॉटरी जीत

2003 में फ्राने सेलक की किस्मत ने उन्हें सबसे बड़ी खुशी दी.

उन्होंने अपने 74वें जन्मदिन के दो दिन बाद लगभग 9 लाख यूरो (लगभग 8.4 करोड़ रुपये) की जैकपॉट लॉटरी जीत ली. यह लॉटरी जीतने के बाद उनका नाम पूरी दुनिया में और ज्यादा मशहूर हो गया.

सादगी भरी जिंदगी का अंत

लॉटरी जीतने के बाद उन्होंने कुछ समय आराम से बिताया और फिर 2010 में अपनी अधिकांश दौलत रिश्तेदारों और दोस्तों में बांट दी. 30 नवंबर 2016 को 87 साल की उम्र में फ्राने सेलक का निधन हो गया. उनकी कहानी आज भी यह सिखाती है कि किस्मत और जिंदगी कभी भी, किसी भी मोड़ पर बदल सकते हैं. सेलक का जीवन खुद एक चमत्कार था, जो शायद कभी दोबारा न लिखा जा सके.

यह भी पढ़ें: Ahamdabad Plane Crash:टेक-ऑफ के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पीएम मोदी और अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने जताया शोक

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top