सेना ने भगाया और भाग गया राजा, शेख हसीना की सरकार के बाद बदतर हुए बांग्लादेश के हाल; मुंह छिपा रहे यूनुस!

Muhummad Yunus Resign

Muhummad Yunus Resign: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस एक बार फिर राजनीतिक विवादों के केंद्र में हैं. देश की बिगड़ती स्थिति, राजनीतिक दलों के बीच सहमति की कमी और सेना के कड़े रुख के बीच अब यूनुस अपने पद से इस्तीफा (Muhummad Yunus Resign) देने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से अब तक कोई अंतिम घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वे मौजूदा हालात से बेहद असंतुष्ट हैं.

राजनीतिक दलों के बीच सहमति की कमी (Why Muhummad Yunus Resign Resigning)

मोहम्मद यूनुस का कहना है कि वे ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकते जहां उन्हें “बंधक” बना दिया गया हो. उनके अनुसार, जब तक देश के प्रमुख राजनीतिक दल आपसी मतभेदों को खत्म नहीं करते, तब तक कोई स्थायी समाधान संभव नहीं है. उन्होंने सभी दलों से एकजुट होकर देश के लिए रास्ता निकालने की अपील की है. यूनुस की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब राजनीतिक अस्थिरता और सरकार के भविष्य को लेकर देश में गहरी चिंता व्याप्त है.

सेना की सख्ती और चुनाव की डेडलाइन

सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने साफ कहा है कि बांग्लादेश का भविष्य कोई गैर निर्वाचित सरकार तय नहीं कर सकती. उन्होंने दिसंबर 2025 तक चुनाव कराने की स्पष्ट मांग की है और यह भी कहा है कि अब वक्त है कि देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को फिर से बहाल किया जाए. सेना का यह सख्त रुख यूनुस की स्थिति को और भी जटिल बना रहा है.

क्या यूनुस दबाव में हैं?

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि मोहम्मद यूनुस पर इस समय जबरदस्त दबाव है. एक ओर उन्हें देश की बिगड़ती आंतरिक स्थिति को संभालना है, वहीं दूसरी ओर सेना और राजनीतिक दलों के बीच संतुलन बैठाना भी उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है. कुछ आलोचकों का कहना है कि यूनुस ‘इमोशनल कार्ड’ खेलकर जनता की सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं, जबकि अन्य मानते हैं कि यह सिर्फ सियासी शतरंज की एक चाल है.

यह भी पढ़ें: Imran Khan Attack Asim Munir: फील्ड मार्शल ही क्यों किंग बना देते? आसीम मुनीर पर इमरान खान का वार

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top